Maharajganj

Maharajganj News : विकास की नई परिभाषा गढ़ने को तैयार नौतनवा, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से की खास मुलाकात

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी एक बार फिर सक्रिय नजर आए। राजधानी लखनऊ में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं और समाधान के लिए छह ठोस प्रस्ताव प्रस्तुत किए। यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं, बल्कि उन लोगों की आवाज थी जो वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। विधायक ने बघेला नाले की सफाई, रोहिन नदी पर सेतु निर्माण, और महाव व झलुआघाट जैसे संवेदनशील स्थलों पर लघु पुल निर्माण की मांग की, ताकि मानसून में होने वाली समस्याओं से लोगों को राहत मिले। इसके अलावा, मोहनापुर से सूरपार कोठी तक आरसीसी मार्ग और कोल्हुआ ढाला तक पक्का मार्ग निर्माण जैसे प्रस्ताव उन ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल हैं, जो अब तक उपेक्षित रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन प्रस्तावों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। विधायक ऋषि त्रिपाठी की यह पहल न सिर्फ विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि नौतनवा अब सिर्फ नक्शे पर नहीं, विकास की दौड़ में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल